23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी, बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

Bihar Crime: बिहार में सोने की तस्करी करने वाले बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है. दरअसल, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी हो रही थी. जिसका मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने भंडाफोड़ कर दिया है. जब्त किए गए सोने की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सोने की तस्करी करने वाले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो गया है. दरअसल, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जरिये बिहार से मुंबई सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी की जा रही थी, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया है.           

सोने की कीमत 18 करोड़ बताई जा रही

जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए सोने की कीमत खुले बाजार में करीब 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिन तीन तस्करों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार के रूप में हुई है. तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, डीआरआई टीम की माने तो, सोने को ट्रॉली बैग में कपड़ों के अंदर बेहद चतुराई से छिपाकर ले जाया जा रहा था. कहा जा रहा है कि, ट्रेन जैसे ही छपरा पहुंची टीम ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में तस्करों ने स्वीकार कर लिया कि, विदेशी सोना नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते लाया गया था. इसके बाद इसे मुंबई के सर्राफा बाजार में खपाया जाना था. 

तस्करों से की जा रही पूछताछ 

यह भी बताया जा रहा है कि, तीनों तस्कर अब तक कई बार नेपाल से सोना लाकर उसे मुजफ्फरपुर होते हुए मुंबई पहुंचा चुके हैं. ऐसे में उन तस्करों का इतिहास देखते हुए शक जताया जा रहा है कि, इस गिरोह का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी हो सकता है. तस्करों के मोबाइल से भी सुराग मिले हैं, जिसमें तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क, सहयोगी और संभावित ग्राहक के नंबर और चैट रिकॉर्ड मिले हैं. फिलहाल, टीम तस्करों से ही पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Also Read: Bihar Jeevika Didi: घरेलू हिंसा से लड़ना सिखाऐंगी जीविका दीदियां, सरकार ने दी नई जिम्मेदारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel