24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: लीची गाछी में फंदे से लटका मिला मां-बेटी का शव, मचा हाहाकार

Bihar Crime: सकरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की सास प्रेम लाल सहनी की पत्नी रेखा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मृत महिला की मां ने गुजरी देवी ने आवेदन दिया है. इसमें दामाद, बेटी की सास सहित पांच लोगों को नामजद किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गंगटी गांव में लीची गाछी में मंगलवार की सुबह अज्ञात महिला एवं उसकी पांच वर्षीय पुत्री का शव पेड़ से लटकता मिला. महिला के ससुराल से करीब दो किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया है. वहीं शव पर मारपीट के निशान पाये जाने से हत्या की आशंका जतायी गयी है. दिनभर घटना को लेकर हत्या व आत्महत्या की चर्चा होती रही. महिला की मां ने पुलिस को दिये आवेदन में दामाद सहित पांच लोगों को नामजद किया है.

घटना पर क्या बोले थानाध्यक्ष राजू कुमार

शव की पहचान पियर थाना क्षेत्र की सिमरा पंचायत के सिमरा वार्ड-8 निवासी रामनिवास सहनी की 25 वर्षीया पत्नी मीना देवी एवं उसकी पांच वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल एवं एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह मामले की जांच की. एसडीपीओ पूर्वी-2 ने बताया कि प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ससुराल के लोगों ने दी मायके वालों को सूचना

मीना देवी (मृतका) की मां मेथनापुर मीनापुर निवासी गुजरी देवी ने बताया कि सोमवार को बेटी ने फोन कर बताया था कि ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते है़. कल भी काफी पिटाई की थी. वहीं बेटी के ससुराल के लोगों ने कहा कि मेरी बेटी एवं नतिनी की हत्या कर शव को फंदा से लीची गाछी में लटका दिया गया है. इसके बाद पहुंची तो शव देखा़ बेटी की दहेज की खातिर हत्या कर ससुराल वालों पर करने का आरोप लगाया. साथ ही बचने के लिए घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

कल सुबह से गायब थी मां-बेटी

वहीं, मीना देवी की सास ने कहा कि दोनों मां -बेटी सोमवार की सुबह से ही घर से गायब थी. पति से बात नहीं करती थी़ बार-बार मायके भाग जाती थी. किसी दूसरे से मोबाइल पर बात करने का भी आरोप लगाया. वहीं महिला का पति रामनिवास सहनी घटना के बाद से फरार है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के लोग रहे सावधान, 26 जिलों में 21 और 22 मार्च को होगी बारिश, 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel