23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: 1 अक्टूबर तक 18 साल पूरे करने वाले भी बन सकेंगे मतदाता, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 1 जुलाई या 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके युवा फॉर्म 6 भरकर आवेदन कर सकते हैं. विशेष कैंपों और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Bihar Elections 2025: जिन युवाओं की उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 18 साल हो चुकी है या 1 अक्टूबर, 2025 तक हो जाएगी, वे भी फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं. सभी आवश्यक फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइटों के साथ-साथ ECINET ऐप और बीएलओ के पास भी उपलब्ध हैं. ऑनलाइन आवेदन voters.eci.gov.in पर किया जा सकता है.

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक आराधना पटनायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में फीडबैक और सुझाव लिए गए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. इसके बाद, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दो प्रकार की सूचियाँ सौंपी गई हैं.

03Deepak 24
विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक आराधना पटनायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

प्रारूप मतदाता सूची

इसमें अब तक जोड़े गए सभी नए नाम शामिल हैं. वंचित मतदाताओं की सूची में वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम जून 2025 में पिछली प्रक्रिया में थे, लेकिन किसी कारणवश इस बार प्रारूप में शामिल नहीं हो पाए. जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से इन सूचियों का सत्यापन करें और छूटे हुए योग्य मतदाताओं से फॉर्म भरकर जमा कराने का आग्रह करें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके.

मतदाता पहचान पत्र (EPIC) संख्या का उपयोग करके voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी जांच सकते हैं. किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है.

विशेष कैंप और फॉर्म भरने की प्रक्रिया

मतदाताओं की सुविधा के लिए, 2 अगस्त से 1 सितंबर तक सभी प्रखंड कार्यालयों और नगर निकायों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. इन कैंपों में आवेदन जमा करने पर तुरंत पावती दी जा रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है

फॉर्म 6 : नया नाम जुड़वाने के लिए
फॉर्म 7: नाम हटाने के लिए
फॉर्म 8: स्थानांतरण, सुधार, विकलांगता चिन्हित करने या एपिक बदलने के लिए

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel