24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: नेपाल में भारी बारिश से बिहार में मच सकती है तबाही, नदियां उफनाई, इन जिलों के लिए अलर्ट…

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. ऐसे में नेपाल में भी झमाझम बारिश हो रही है. जिसका असर उत्तर बिहार पर देखने के लिए मिल रहा है. दरअसल, बागमती के साथ कई नदियां उफन आई है. जिसके बाद बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

Bihar Flood Alert: बिहार के सभी जिलों में मानसून एक्टिव हो गया है. कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में नेपाल में भी रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. इसका असर उत्तर बिहार में देखने के लिए मिल रहा है. दरअसल, बागमती सहित कई नदियां उफन आई है. इसके साथ ही नदियों के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. बागमती की दक्षिणी उपधारा में पानी का दबाव बढ़ने से अतरार घाट पर चचरी पुल बह गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया.

इन जिलों में मंडराया खतरा…

दरअसल, संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की गई. बता दें कि, सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि शिवहर, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में भी नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मालूम हो कि, मानसून के वक्त बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. लोग अपना ही घर छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं. जिसके कारण कई परेशानियां लोगों को झेलनी पड़ती है. इधर, बागमती नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है.

जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

जानकारी के मुताबिक, पानी के दबाव के कारण कटरा-पहसौल-यजुआर मुख्य मार्ग में बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल का दक्षिणी भाग कई भागों में बंट गया. हालांकि, मरम्मती के बाद आवागमन जारी हो पाया. तो वहीं, संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए और उससे निपटने के लिए जिला प्रसासन की ओर से तैयारी कर ली गई है. बता दें कि, मानसून के शुरूआत से पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने भी समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को अलर्ट किया था. तमाम तैयारियों पर नजर रखने का आदेश दिया गया था. तो वहीं, अब प्रशासन अलर्ट है.

Also Read: Bridge In Bihar: देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, दियारा से पटना बस 5 मिनट में पहुंचेंगे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel