23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचन को प्रशासन द्वारा आज बंद कर दिया गया. इस कारण लोग आक्रोशित हो गए.

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचन को प्रशासन ने शुक्रवार को बंद कर दिया. इसी आक्रोश में बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश बढ़ गया. वे लोग औराई थाना क्षेत्र के के मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी एनएच 77 को गोपालपुर में टायर जलाकर बांस बल्ला से जाम कर दिया . जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित एनएच पर आक्रोश दिखा रहे थे. दो घंटे से अधिक समय से एनएच जाम होने से दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

Whatsapp Image 2024 10 04 At 4.02.12 Pm
Bihar flood: बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग 3

पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी

बेदौल ओपी पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. मगर आक्रोशित बाढ़ पीड़ित किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच बाढ़ पीड़ितों के बीच में शामिल असमाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी . चर्चा है कि पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में चार राउंड हवाई फायरिंग की गई है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से पत्थरबाजी जारी है. बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह को हल्की चोट आई है. जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल बेदौल के लिए रवाना हो गई है.

क्यों आक्रोशित हुए लोग

औराई प्रखंड के बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचन को प्रशासन द्वारा आज बंद कर दिया गया था, इसी आक्रोश में बसंत पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने आक्रोश में औराई थाना क्षेत्र के के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 को गोपालपुर में बांस बलले से जाम कर प्रशासन के प्रति आक्रोश दो घंटे से आक्रोश जता रहे थे, आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था, मगर आक्रोशित बाढ़ पीड़ित किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं थे.

इसे भी पढ़ें: पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो

पवन सिंह और खेसारी में कौन असली सुपरस्टार… तेज प्रताप का जवाब सुन भीड़ जाएंगे दोंनो के फैन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel