Bihar: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप मोहल्ले में एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इस छापेमारी को SDPO टाउन-2 विनीता सिन्हा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. उन्हें शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके के एक घर में शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है.
दारोगा भास्कर कुमार की टीम ने की छापेमारी
सूचना मिलते ही सदर थाना के दारोगाभास्कर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जो तुरंत पताही रूप पहुंची। घर की तलाशी लेने पर वहां 129.66 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. छापेमारी के दौरान घर का मालिक और कथित शराब तस्कर पुतुल कुमार मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी चंचल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिजिटल लेन-देन की भी आशंका
घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल फोन और दो क्यूआर कोड भी बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि इनका उपयोग शराब की अवैध बिक्री में डिजिटल भुगतान के लिए किया जा रहा था. पुलिस इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में जुटी है ताकि नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सके.
Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया
पहले भी जा चुका है जेल
एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि पुतुल कुमार पहले भी 2021 में शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. उस वक्त सदर थाना में कांड संख्या 850/21 दर्ज हुआ था. चंचल कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार तस्कर की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.