Bihar Matric Exam: मुजफ्फरपुर जिले के 83 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार परीक्षा में कुल 70,232 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 32,556 छात्र और 37,681 छात्राएं शामिल हैं. जिले में 35 केंद्रों पर छात्र और 48 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के लिए चार हजार से अधिक वीक्षक तैनात किए गए हैं. प्रशासन की ओर से अनुमंडल पूर्वी में 64 केंद्र तथा पश्चिमी में 19 केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा का समय और नियम
मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के अनुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यातायात पर प्रभाव और प्रशासन की तैयारी
परीक्षा के कारण शहर में ट्रैफिक पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा, जिससे करीब डेढ़ लाख लोगों की अतिरिक्त आवाजाही होगी. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.
कदाचार पर कड़ी निगरानी
परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए प्रशासन सख्त रहेगा। परीक्षा भवन में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. यदि कोई परीक्षार्थी किसी भी प्रकार से अवैध रूप से परीक्षा भवन में प्रवेश करता है या अनुचित साधनों का उपयोग करता है, तो उसे अगले दो वर्षों तक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, BJP की बैठक में बड़ा फैसला
छूटने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा
यदि किसी कारणवश कोई परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अप्रैल माह में विशेष परीक्षा का आयोजन करेगी. इस विशेष परीक्षा में छूटे हुए विषयों की परीक्षा दी जा सकेगी. इस परीक्षा का परिणाम जून माह में जारी किया जाएगा.