महिला सशक्तीकरण में जीविका की नयी पहल की हुई शुरुआत
दीपक 37मुजफ्फरपुर.
बिहार सैन्य पुलिस केंद्र छह व पुलिस लाइन में जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ किया गया. यहां जीविका दीदियां प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ, पौष्टिक व संतुलित भोजन उपलब्ध करायेंगी. इससे प्रशिक्षण में भाग ले रहे पुलिस जवानों को ताजा व शुद्ध भोजन मिलेगा. साथ ही जीविका दीदियों को आजीविका की भी सुविधा मिलेगी. शुभारंभ के मौके पर नॉन फार्म मैनेजर विकास, कैंटीन मैनेजर सोनू, विवेक आनंद व सर्वोतम व उत्तम जीविका संकुल स्तरीय संघ की प्रतिनिधि दीदियां च चयनित जीविका रसोई दीदियां मौजूद थीं. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने कहा कि जीविका का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. इस तरह के संस्थागत साझेदारी से न केवल महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि वह समाज की मुख्यधारा से भी जुड़ती हैं. उन्होंने कहा कि रसोई में कार्य करने वाली सभी दीदियों को पूर्व में स्वच्छता, पोषण, खाद्य गुणवत्ता व सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है. इससे जवानों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जा सके. इस रसोई में करीब आठ सौ प्रशिक्षणार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है