Bihar New Four Lane: बिहार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि इसका टेंडर अगले महीने जारी किया जा सकता है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत पड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1962 में हुए सर्वे के कागजात को खंगालकर इसका आकलन किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच-28 के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई थी.
16 छोटे पुल का भी होगा निर्माण
जानकारी मिली है कि अभी एनएच-28 के दोनों तरफ स्थित सरकारी जमीन का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद अगर जरूरत पड़ती है तो फिर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसका डीपीआर फाइनल किया जा चुका है और अगले महीने अगले महीने टेंडर जारी होने की संभावना है. बता दें कि बरौनी से बेगूसराय तक फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया जारी है. मुजफ्फरपुर-बरौनी तक फोरलेन की दूरी लगभग 102 किलोमीटर रहेगी. वहीं, इस परियोजना की लागत लगभग 3000 करोड़ रुपये होगी. इसके तहत दो बड़े पुल और 16 छोटे पुल का निर्माण किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
16 अंडर पास भी बनेंगे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके अलावा, इस एनएच पर लोगों की सुविधा को लेकर 16 अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा. विदित हो कि वर्तमान में यह सड़क टू लेन है, लेकिन इसपर ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कई वर्षों से इसे फोरलेन बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसी परियोजना के तहत रामदयालु पुल को भी फोरलेन करते हुए काम आगे बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: बिना कागजात वाली सरकारी जमीन को लेकर नया अपडेट, विभाग ने जारी किया निर्देश