Bihar New Six Lane Road: मुजफ्फरपुर जिले के चांदनी चौक से बखरी तक सिक्स लेन सड़क बनाने का टेंडर फाइनल हो गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से यह टेंडर सिवान के आदर्श कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. इस सड़क के चौड़ीकरण पर 89 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत आएगी. इसके लिए सात वर्षों तक अनुरक्षण नीति होगी. बता दें कि इस अवधि में समय-समय पर सड़क की मरम्मत का काम भी निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाएगा.
18 महीने में पूरा होगा कार्य
इसकी जानकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. गणेश ने एक संवाद माध्यम को दी. उन्होंने बताया कि इस सड़क की लंबाई 7.65 किलोमीटर है. कार्य पूरा करने का लक्ष्य 18 माह निर्धारित किया गया है. जहां तक सड़क चौड़ीकरण की बात है तो इसके लेकर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि विभाग की पहले से वहां पर खाली जमीन है.
टू लेन होने से ट्रैफिक जाम की समस्या
उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर अतिक्रमण की समस्या हो सकती है लेकिन इसे प्रशासनिक सहयोग से खाली कराया जाएगा. वर्तमान की बात करें तो यह सड़क अभी टू लेन है और इस पर ट्रैफिक का दवाब बहुत ज्यादा है. यह दरभंगा हाइवे से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. इसके उपर भारी वाहनों का भी दवाब रहता है. यही वजह है कि इस सड़क पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या को देखते हुए पथ के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई थी. अब प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोनों ओर 10-10 मीटर चौड़ी बनेगी सड़क
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दोनों ओर 10-10 मीटर सड़क चौड़ी बनेगी. सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण कर इसपर ग्रिल लगाया जाएगा. ताकि हादसे की आशंका ना रहे. इस कार्य के लिए वर्क आर्डर जारी हो चुका है और अब शीघ्र ही कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए काम शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: 70 करोड़ से 6 जिलों के सड़क-नालों का होगा जीर्णोद्धार, 7 योजनाओं को मिली मंजूरी