Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की बाइक घर पर खड़ी होने के बावजूद चालान कट गया. गाड़ी के मालिक के फोन पर चालान का मैसेज आया तो वह हैरान हो गए. उनकी बाइक का ट्रिपल लोडिंग की वजह से चालान कटा है. जबकि, वाहन मालिक का दावा है कि उनकी बाइक उस समय घर पर खड़ी थी. इसके बाद पीड़ित अहियापुर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि, थाने में उन्हें यह कहा गया कि मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है. पीड़ित बाइक मालिक का नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है.
ये है पूरा मामला

अहियापुर थाने की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने के बाद पीड़ित काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचा. शुभम ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक घर पर खड़ी है और उसके बाइक का नंबर दूसरी बाइक पर लगा कर घुमा जा रहा है. उसके मोबाइल पर चालान का मैसेज आ रहा है. पीड़ित ने पुलिस से जल्द जल्द से उस फर्जी नंबर वाले गाड़ी को जब्त करने की गुहार लगायी है.
जिले में चला जांच अभियान

रविवार को जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों को जांच के लिए अलग-अलग थानों पर लाया गया. सदर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर जांच अभियान चला. जानकारी के अनुसार, एसएसपी ने सभी थानेदारों को सुबह में मादक पदार्थ की तस्करी, चोरी के वाहन सहित शराब तस्करी की सूचना पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
ALSO READ: “49 रुपए दीजिए करोड़पति बना दूंगा…” IPL में सट्टेबाजी के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार