Bihar News: मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना इलाके में सावन की सोमवारी के मौके पर एक हादसे में 9 वर्षीय बच्चा बागमती नदी की तेज धारा में डूब गया. हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर में जलाभिषेक व स्नान के लिए इकट्ठा हुए थे. जानकारी के अनुसार कृष्णा शर्मा का पुत्र अभिमन्यु कुमार (9 वर्ष) अन्य श्रद्धालुओं के साथ नदी में स्नान करने आया था. नहाते वक्त जब वह तेज बहाव में बहने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश कि लेकिन पानी की तेज धारा की वजह से उसे बचाना संभव नहीं हो पाया.
इलाके में मचा हड़कंप
इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना पाकर बेनीबाद थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कराया. बेनीबाद थाना प्रभारी साकेत कुमार सार्दुल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बच्चे के शव की तलाशी जारी
बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ को सूचित कर उनकी टीम को बुलाया गया है. बच्चे का शव बरामद करने के लिए गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया गया है कि सावन की सोमवारी के मौके पर शिव मंदिर में जल चढ़ाने के साथ-साथ श्रद्धालु पवित्र स्नान भी कर रहे थे. उसी दौरान यह घटना घटी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में नए भवनों की होगी गुणवत्ता जांच, विभाग ने जारी किया यह आदेश