24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: तिरहुत रेंज की क्राइम मीटिंग में DIG ने SP और थानेदारों को दी चेतावनी, अब ये काम नहीं हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई

Bihar News: तिरहुत रेंज के DIG अनिल कुमार सिंह ने क्राइम मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि कोर्ट में समय पर गवाही देना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि अब गवाह पेश नहीं करने या कोर्ट में अनुपस्थित रहने वाले अफसरों पर कार्रवाई तय मानी जाएगी.

Bihar News: तिरहुत रेंज के चार जिलों (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर) में क्राइम कंट्रोल, स्मार्ट पुलिसिंग और अभियोजन में तेजी लाने के लिए DIG चंदन कुमार कुशवाहा ने गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें चारों जिलों के SP, अभियोजन अधिकारी और सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक में अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ लंबित केसों में गवाहों की कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए. DIG ने साफ कहा कि जो पुलिस गवाह निर्धारित तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं होंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है. वहीं, जिन पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के बावजूद गवाही नहीं हो रही, उनके कारणों की भी रिपोर्ट मांगी गई है.

हर जिले में व्हाट्सएप ग्रुप, CCTV से सीमाएं होंगी सील

DIG ने निर्देश दिया कि चारों जिलों की सीमाएं चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरा और बैरियर लगाए जाएं. गवाहों की उपस्थिति के लिए थाना स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि कोर्ट की तारीख की जानकारी समय पर दी जा सके.

थानेदारों को जवाबदेह बनाने की पहल

कई थाना क्षेत्रों जैसे जंदाहा, कांटी, सुरसंड व नगर थाना वैशाली के अंचल निरीक्षकों से कम मामलों के निष्पादन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. DIG ने निर्देश दिया कि गुंडा पंजी में सभी असामाजिक तत्वों का नाम दर्ज किया जाए और लंबित वारंट, कुर्की, इश्तेहार की निष्पादन प्रक्रिया तेज हो.

बैंक-ज्वेलरी की दुकानों की सुरक्षा की समीक्षा

बैंक, ग्राहक सेवा केंद्रों और ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया. सभी SP को आदेश दिया गया कि बर्गलर अलार्म, CCTV, फिजिकल इंस्पेक्शन के साथ इन प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें.

Also Read: मुजफ्फरपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं,  शहर के इन 26 क्राइम हॉटस्पॉट पर होगी सुपर पेट्रोलिंग

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel