Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पशु मेला लगा है. इस पशु मेले में कई तरह के आयोजन भी किए जा रहे हैं. जिले के बोचहां प्रखंड के गरहां-हथौड़ी रोड पर रूदहां सनाठी डीपीएस ग्रीन मैदान में आयोजित श्री अर्जुन बाबू पशु मेले में घुड़दौड़ सहित कई पशुओं की दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी है. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी. इस प्रतियोगिता की कमेंट्री खुद औराई विधायक राम सूरत राय कर रहे थे. प्रतियोगिता में घुड़दौड़ के साथ भेड़ दौड़ भी करायी गयी है.
हाथी रेस में इसने पाया फर्स्ट प्राइज
जानकारी के अनुसार, भेड़ दौड़ में मोतिहारी के फरहान अख्तर प्रथम स्थान पर रहे. वहीं दूसरे नंबर पर नेपाल के राजेश यादव ने अपना झंडा गाड़ा. वहीं, हाथी रेस की बात करें तो बबलू सिंह ने प्रथम पुरस्कार पाया तो प्रवीण सिंह ने दूसरे नंबर पर बाजी मारी. घोड़े की रेस में प्रमोद ने प्रथम स्थान पाया.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया पुरस्कृत
सभी विजेताओं को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पुरस्कृत किया. साथ ही इस तरह के आयोजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. आयोजक सह औराई विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय को ऐसे आयोजन करने के लिए उन्होंने विशेष आभार जताया. नित्यानंद राय ने कहा कि गांव-समाज और देश-प्रदेश में विलुप्त हो रही सभ्यता संस्कृति को जागृत करने का साहसी कदम उठाया गया है. साथ ही पूरे मेला कमेटी को संबोधित करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया.
ALSO READ: “सर, बाइक तो घर पर खड़ी है, चालान कैसे कटा…” फर्जी चालान की शिकायत लेकर पहुंचा थाने