22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बिजली विभाग की परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी कैंडिडेट, रूममेट की जगह देने आया था पेपर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की टेक्नीशियन ग्रेड-तीन परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनकर आए वैशाली के शंतो कुमार को पकड़ लिया गया. वह अपने रूममेट सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा देने आया था. एडमिट कार्ड और आधार कार्ड पर फोटो मिलान में गड़बड़ी पकड़ में आ गई. पुलिस पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल कर ली है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बीबी कॉलेजिएट कैंपस स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को आयोजित बिजली विभाग के टेक्नीशियन ग्रेड-तीन की लिखित परीक्षा में एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. उसकी पहचान वैशाली जिले के राजापाकर के रहनेवाले शंतो कुमार के रूप में किया गया है. वह अपने रूम मेट वैशाली जिला के विद्दूपुर निवासी सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा देने आया था.

आधार कार्ड व एडमिट कार्ड लाया था मुन्ना भाई

मुन्ना भाई अपने साथ सुधांशु का आधार कार्ड व एडमिट कार्ड लाया था. परीक्षा सेंटर में एंट्री के समय गेट पर जब उसका एडमिट कार्ड चेक किया गया तो इसमें चेहरा अलग था. फिर, आधार कार्ड की जांच की गयी तो उससे भी चेहरे का मिलान नहीं हो पा रहा था. इसके बाद सेंट्रर अधीक्षक को फर्जी अभ्यर्थी होने का संदेह हुआ. उसको लाइन से अलग हटाकर पूछताछ की गयी. जिसमें उसने अपने रूममेट की जगह परीक्षा देने आने की बात स्वीकार की है. पूछताछ करने के बाद नगर थाने की पुलिस को बुलाकर पकड़ाये फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर देर शाम तक थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी.

पटना में किराये के मकान में रहकर करता था तैयारी

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी शंतो कुमार ने बताया है कि वह पटना के मुसल्लमपुर में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. उसका रूममेट सुधांशु भी उसके बगल के ही गांव का रहनेवाला है. इस वजह से उसको ज्यादा गहरी दोस्ती हो गयी. उसकी बिजली विभाग के ग्रेड- तीन टेक्नीशियन की परीक्षा होनी थी. वह पारिवारिक मजबूरी का हवाला व दोस्ती का हवाला देकर उसको अपनी जगह परीक्षा में बैठाने को लेकर उसको तैयार कर लिया.

चेहरे का मिलान नहीं होने पर पकड़ा गया मुन्ना भाई

मंगलवार की सुबह उसके साथ पटना से मुजफ्फरपुर आया था. उसके हाथ में अपना आधार कार्ड व एडमिट कार्ड देकर वह परीक्षा सेंटर के बाहर रूक गया. जब वह परीक्षा सेंटर के अंदर दाखिल हुआ तो गेट पर एडमिट कार्ड की चेकिंग के दौरान चेहरा का मिलान नहीं होने पर उसको पकड़ लिया गया. मामले को लेकर नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि देर शाम तक थाने में फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(सतीश कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: बेगूसराय कोर्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने किया सरेंडर, जानिए क्या है मामला…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel