Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले दिन देह व्यापार से जुड़ा मामला सामने आया था. इस मामले से जुड़ा बड़ा खुलासा अब हो गया है. दरअसल, पुलिस की ओर से मामले में ताबड़तोड़ छानबीन की जा रही है, जिसके कारण कई बातें सामने आ रही है. शहर के होटलों में देह व्यापार के लिए पड़ोस के पांच जिला सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली जिले से भी लड़कियों को बुलाते थे. देह व्यापार के इस रैकेट में कई पढ़ी-लिखी लड़कियों के भी जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है. जिले में देह व्यापार का नेटवर्क चला रहे दंपती डिमांड आने पर गाड़ी भेजकर लड़कियों को बुलाते थे. फिर, अगली सुबह वापस घर छोड़वा देते थे. पुलिस दिलीप कुमार कुशवाहा और उसकी पत्नी किरण कुमारी के मोबाइल में मिले और 15 लड़कियों की फोटो को चिह्नित करने में जुटी हुई है. ये लड़कियां कौन हैं और किस जिले की रहने वाली हैं, उनके नाम-पते का सत्यापन कर रही है.
कोड वर्ड में नाम और लिखा होता था रेट
इधर, होटल के मैनेजर को जो लड़कियों का फोटो उपलब्ध करवाया गया था, उसमें 14 साल की मासूम से लेकर 40 साल की महिलाएं थी. व्हाट्सएप चैटिंग में कोड वर्ड में नाम और उसका वन नाइट का रेट लिखा गया था. इसके अलावा देह व्यापार से जुड़ा कई कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिला है. उनका मानना है कि, यह नेटवर्क शहर के सिर्फ दो होटलों तक ही नहीं सिमटा था. दिलीप कुशवाहा का शहर के कई हाई प्रोफाइल और व्हाइट कॉलर लोगों से भी संपर्क था. उनको भी लड़कियां सप्लाई किये जाने की पुलिस को जानकारी मिली है. इस बिंदु पर भी पुलिस टेक्निकल और मैनुअल इनपुट के आधार पर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.
देह व्यापार नहीं करने पर रखा जाता था भूखा
खबर की माने तो, देह व्यापार के दलदल में फंसी एक महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि, उसको स्टेशन रोड से झांसा देकर ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान लाया था. पहले दो-चार दिन जब उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया गया तो वह इनकार कर दी. इसके बाद उसको कमरे में बंद करके भूखा रखा जाता था. बेरहमी से पिटाई करता था. उसका पति से तलाक हो गया था. मजबूरन वह देह व्यापार के धंधे में आ गई.
मकान मालिक और होटल संचालक को पुलिस ने बनाया आरोपी
दिलीप कुमार कुशवाहा छोटी कल्याणी चौक के जिस मकान में देह व्यापार का धंधा चलाता था उसके मालिक राहुल कुमार, होटल सेंट्रल पार्क के मालिक बसंत सिंह और होटल सुभद्रा पैलेस के मालिक अभिषेक कुमार को भी नामजद आरोपी बनाया है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार के बयान पर इमरोल ट्रैफिकिंग एक्ट में दर्ज प्राथमिकी में कुल आठ आरोपी बनाये गए हैं. जिसमें पांच को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
Also Read: Patna News: मानसून की एंट्री से पहले पटना में बड़ी तैयारी, जलजमाव से निपटने के लिए बना खास प्लान