Bihar News: युवक ने खुद को डीएम का ओएसडी बताकर छह लोगों से ठगी कर ली. उसने भगवानपुर में सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन लोगों से 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. रुपये लेने के दो माह बाद अब उस जालसाज का सुराग नहीं मिल पा रहा है.
ठग ने अपना घर पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में बताया था. कांटी के एक गैरेज संचालक की पुत्री से शादी भी की थी. अब उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है और ठगी के शिकार लोग उसके ससुर पर रुपये वापस करने का दबाव बना रहे हैं. उसके ससुर का कहना है कि आरोपी ने उनकी बेटी को भी धोखा दिया है. उसने कांटी थाने में लिखित शिकायत दी है.
कम दाम में जमीन का झांसा
आरोपी युवक के मोबाइल के व्हाट्सएप डीपी में पुलिस का लोगो लगा है. ठगी के शिकार शिक्षक पानापुर करियात थाना क्षेत्र के बकटपुर ठिकहा उर्फ बहादुरपुर निवासी मो जमील अख्तर ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन दिया है. कांटी व साइबर थाने को भी अवगत कराया है.
उन्होंने बताया है कि आरोपी आरा जिले के डीएम का ओएसडी बताता था. उसके झांसे में वह फंस गया. उसने कहा कि भगवानपुर इलाके में कम दाम में जमीन दिलवा देगा. उससे तीन लाख रुपये ले लिये. उसने अपने ससुर के हाथ से रुपये लिये. बाद में कहा कि रजिस्ट्री कर देंगे. लेकिन, वह फरार हो गया. शिक्षक का कहना है कि उसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोगों से 30 लाख से ज्यादा की ठगी की गयी है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पीके की पार्टी में शामिल हुए सुधीर शर्मा