23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: छात्र संवाद में अजब-गजब शिकायतें सुन अधिकारी चौंके, गड़बड़ी को लेकर उठाई आवाज

Bihar News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र संवाद कार्यक्रम हुआ. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा, कॉपी जांच और डिग्री से जुड़ी समस्याएं रखीं. छात्रों की समस्याओं को अधिकारियों ने सुनी. इसके साथ ही जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

Bihar News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जब छात्र-छात्राएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे तो अधिकारियों को भी हैरानी हुई. किसी ने बताया कि, घर में जमीन विवाद के कारण वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर सका, तो कोई अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर लेकर पहुंचा. कई छात्रों ने कहा कि, घरेलू परेशानियों की वजह से वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. जब उन्हें विशेष परीक्षा का मौका मिला, तब भी कई वजह से परीक्षा नहीं दे सके. तो वहीं, अब वे फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. अधिकारियों की ओर से उन्हें बताया गया कि, छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए ही पहली और दूसरी वर्ष की विशेष परीक्षा आयोजित की गयी थी, लेकिन इसमें भी शामिल नहीं हो सके तो अब मौका नहीं मिलेगा. अब उन्हें नए सत्र में दाखिला लेना होगा.

छात्रों की शिकायत: कॉपी में गड़बड़ी का आरोप

बता दें कि, कुछ विद्यार्थी बार-बार मौका देने की मांग कर रहे थे. समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे. एक छात्रा अस्पताल में भर्ती होने और उसकी तस्वीर साक्ष्य के रूप में लेकर पहुंची थी. वहीं दूसरी छात्रा ने कहा कि, घरेलू परेशानी थी तो परीक्षा नहीं दी. एलएस कॉलेज की पीजी छात्रा प्रीति कुमारी ने बताया कि, उसे पहले सेमेस्टर में सिर्फ 17 अंक देकर फेल कर दिया गया, जबकि RTI से निकाली गई कॉपी में 41 अंक थे. वह पिछले तीन साल से चक्कर काट रही है और 10 से ज्यादा बार आवेदन दे चुकी है, लेकिन अब तक परिणाम अपडेट नहीं हुआ है. उसकी कॉपी और शिकायत की जांच का आश्वासन दिया गया है. इधर, 2024-28 के आरएमएलएस कॉलेज के संगीत के छात्र न्यूटन कुमार को पहले सेमेस्टर में एक पेपर में सिर्फ दो ही प्रश्नों का अंक दिया गया है. जबकि उसने चार प्रश्नों का उत्तर दिया था. छात्र की कॉपी के आधार पर अंक देने का आश्वासन दिया गया है.

डिग्री न मिलने की शिकायतें भी आईं

इधर, मोतिहारी से आए एक छात्र ने बताया कि, उसने ऑनलाइन फीस भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक डिग्री नहीं मिली. कई अन्य छात्रों ने भी डिग्री जारी न होने की शिकायत की. अधिकारियों ने कहा कि, टीआर से स्थिति जांची जाएगी और सब सही रहा तो जल्द डिग्री बना दी जाएगी. बता दें कि, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने की. उनके साथ डिप्टी कंट्रोलर-1 डॉ. रेणु बाला, डिप्टी कंट्रोलर-2 डॉ. आनंद प्रकाश दुबे और परीक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: सिवान थाने में अचानक गूंजी गोली की आवाज, देर रात होमगार्ड जवान ने खुद को उड़ाया… 

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel