24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जेल से छूटे युवक की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित जियालाल चौक में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है. मृतक की पहचान सूरज कुमार (31) के रूप में हुई है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित जियालाल चौक में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है. मृतक की पहचान सूरज कुमार (31) के रूप में हुई है. सूरज कुछ दिनों पहले ही एक चर्चित हत्या मामले में जेल से छूटकर घर लौटा था.

कर्ज में डूबा था मृतक

जानकारी के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. उसके उपर कई लोगों का कर्ज बकाया था और कर्जदाताओं का उस पर लगातार दबाव बना हुआ था. इसके अलावा पारिवारिक विवाद की बात भी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी. हील ही में दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हीं कारणों की वजह से उसने आत्महत्या की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आत्महत्या की गहराई आशंका

बता दें कि मौत की खबर मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस संबंध में थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. शव को देखने से आत्महत्या की आशंका गहरी हो रही है. हालांकि परिजनों का दावा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस का कहना है कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए हैं. परिवार वालों ने किसी प्रकार की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: मधुबनी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश: जिले को दी 426 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel