23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब, ड्रग्स और भू-माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस तैयार कर रही लिस्ट, कुर्की से लेकर गिरफ्तारी तक…

Bihar Police: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस एक्शन मोड में है. सभी थानेदारों को अपने-अपने एरिया के माफियाओं की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जो अपराधी जेल से छूट गए हैं, उनसे थाने पर हाजिरी लगवाने के निर्देश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Police: बिहार पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, मुजफ्फरपुर के सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी माफियाओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें शराब, ड्रग्स और भू माफिया शामिल हैं. इन माफियाओं की लिस्ट तैयार कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया है.

ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करें

पुलिस कार्यालय में आयोजित इस मीटिंग में एसएसपी ने क्राइम एंड क्रिमिनल पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया. एसएसपी ने थानेदारों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा शराब को लेकर छापेमारी करें. शराब की बरामदगी करने के साथ- साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार करें. वांटेड अपराधियों के खिलाफ कोर्ट वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करें. सीसीटीएनएस में एफआइआर स्टेशन डायरी, चार्जशीट को ज्यादा से ज्यादा अपडेट करें. थानेदार, अपर थानेदार हर रोज अपने थाने में पांच पांच मामलों का रिव्यू करेंगे. सर्किल इंस्पेक्टर, एसडीपीओ को भी हर रोज केस रिव्यू करने को निर्देशित किया गया है.

जेल से छूटे अपराधियों को हाजिरी लगवाने के निर्देश

अगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी एसएसपी ने थानेदारों को तैयारी शुरू करने को कहा है. ज्यादा से ज्यादा अपराधियों पर सीसीए थ्री और 12 का प्रस्ताव भेजने और जेल से छूटे अपराधी और शराब माफियाओं का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करके थाने पर उनको हाजिरी लगवाने का निर्देश दिया है.

ALSO READ: हिंदू प्रेमिका को बुर्का पहनाकर कोर्ट लाया मुस्लिम प्रेमी, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने दबोचा, बोले- ब्रेन वॉश…

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel