Bihar Police Transfer: मुजफ्फरपुर जिले के 10 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती हुई है. इसका आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जारी किया है. लिस्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर सुनील कुमार को साहेबगंज, इंस्पेक्टर रामएकबाल प्रसाद को मीनापुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इनका भी हुआ ट्रांसफर
जबकि, इंस्पेक्टर मनोज कुमार साह को देवरिया, दारोगा पंकज कुमार को कटरा, दारोगा रौशन कुमार मिश्रा को जजुआर, दारोगा पुनीत कुमार को कुढ़नी व दारोगा चंदन कुमार को पारू का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दारोगा शिवेंद्र नारायण सिंह को रामपुर हरि व दारोगा रजनीकांत पटेल को जैतपुर थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
लंबे समय से जमे अधिकारियों का तबादला
बता दें कि पिछले दिनों 5 वर्ष या इससे अधिक समय से जमे पुलिस पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर दूसरे जिले में तबादला हुआ था. उस दौरान अधिकतर थानों के थानाध्यक्ष भी बदल गए थे, जिसके बाद से प्रभार में थाने का काम चल रहा था. इन थानों में अब नए थानाध्यक्षों की तैनाती हो गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सक्रियता बरतने का निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने-अपने थानों में कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था को लेकर सक्रियता बरतें. पुलिस हेडक्वार्टर का मानना है कि समय पर पदस्थापन और नई ऊर्जा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन आगामी विधानसभा चुनाव में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मददगार साबित होगा.
इसे भी पढ़े: बिहार में जल्द शुरू होगी खनिज ब्लॉकों की नीलामी, उपमुख्यमंत्री ने दिया निर्देश