23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल से लौट रही बच्चियों को रौंद गई डायल-112 की वैन! एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

Bihar Police Van: मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार डायल-112 पुलिस वैन ने स्कूल से लौट रही दो छात्राओं को कुचल दिया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

Bihar Police Van: बिहार के मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया. डायल 112 की तेज रफ्तार पुलिस वैन ने स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं को कुचल दिया. इस दुर्घटना में 13 वर्षीय किरण कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा नेहजबी कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद गांव में भारी हंगामा हुआ और लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया.

स्कूल से लौटते वक्त समोसा के दुकान पर थी रुकी

घटना जजुआर मध्य पंचायत स्थित हाईस्कूल के पास की है. किरण और नेहजबी स्कूल से लौटते समय एक समोसे की दुकान पर रुकी थीं. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डायल 112 की पुलिस वैन अनियंत्रित हो गई. पहले उसने दुकान को टक्कर मारी, फिर दोनों छात्राओं को रौंदते हुए एक मकान से जा भिड़ी और अंत में खेत में पलट गई.

SP मौके पर पहुंचे, मामला दर्ज

स्थानीय लोगों ने दोनों घायल छात्राओं को तत्काल SKMCH अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नेहजबी की हालत चिंताजनक है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए घंटों सड़क जाम रखा. मौके पर पहुंचे ग्रामीण SP विद्यासागर ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गांव में मातम, प्रशासन पर सवाल

मृत छात्रा के पिता ऋषि कुमार चौधरी और घायल नेहजबी के पिता मोहम्मद असगर गहरे सदमे में हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर भी धरने पर बैठ गए. लोगों का कहना है कि डायल 112 की गाड़ियों की लापरवाह ड्राइविंग आए दिन हादसों को जन्म दे रही है, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुल रही.

Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

लापरवाह पुलिस ड्राइविंग पर उठे सवाल

SP ने बताया कि वैन किसी आपराधिक सूचना पर जा रही थी, लेकिन चालक की लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि हालात नियंत्रण में रहें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel