Bihar Politics: जनसुराज अभियान के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने रविवार को मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस और राजद के नेतृत्व पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कई कड़े सवाल उठाए.
तेजस्वी के पीछे झोला ढोने वालों की कतार
प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि अब राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत खराब है, तो कई लोग तेजस्वी यादव के पीछे झोला उठाने में जुट गए हैं. उन्होंने तर्क दिया कि ये वही लोग हैं जो किसी विचारधारा के नहीं, बल्कि अवसरवाद की राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं.
कांग्रेस को चुनौती
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस में वाकई दम है, तो बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए.” उन्होंने राहुल के प्रसिद्ध नारे डरो मत पर तंज करते हुए कहा, “हम भी राहुल गांधी से कहते हैं, डरो मत, अकेले आओ मैदान में.”
अंबेडकर के अपमान पर चुप्पी पर सवाल
प्रशांत किशोर ने लालू यादव की उस तस्वीर की भी चर्चा की जिसमें वे डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने पांव पसारकर बैठे दिखे थे. किशोर ने पूछा कि आखिर इस पर कोई बयानबाजी या माफी क्यों नहीं आई?
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
रेवंत रेड्डी से मांगा जवाब
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर भी प्रशांत किशोर ने कांग्रेस से जवाब मांगा. उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस नेताओं को लगता है कि बिहारियों का डीएनए मजदूरी करना है, तो फिर चुनाव के वक्त बिहार में वोट क्यों मांगते हो? जाओ, तेलंगाना में वोट मांगो.”
इसे भी पढ़ें: बिहार में मानसून की एंट्री पर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया बड़ा अपडेट, 40 पार पारा से मिलेगी राहत
सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान
प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हर सीट से दो-दो संभावित प्रत्याशी चयनित किए गए हैं और वे स्वयं अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. उम्मीदवार बनने के लिए लोगों से 21000 रुपये लेकर नामांकन प्रक्रिया चलाई जा रही है.
किशोर ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी केवल उन्हीं लोगों को उम्मीदवार बनाएगी जो किसी राजनीतिक दल से पहले नहीं जुड़े रहे हों और जो जनसुराज आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हों. उन्होंने दावा किया कि 90% टिकट ऐसे ही लोगों को दिए जाएंगे.