Bihar Ring Road: मुजफ्फरपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और कई NH को जोड़ने के लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण किया जाना है. इस निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से ट्रैफिक सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी आधार पर आगे की योजना तैयार होगी. इसका टेंडर भी जल्द से जल्द जारी किया जाएगा.
जुटाए जा रहे वाहन अवागमन के आंकड़े
मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआई के ट्रैफिक सर्वे से यह आकलन किया जा रहा है कि इस मार्ग से रोजाना कितने बड़े और छोटे वाहन गुजरेंगे. वर्तमान में मुजफ्फरपुर-पटना और मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर हर दिन कितने वाहनों का आवागमन होता है. इसके आंकड़े की एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ठीक इसी तरह रिंग रोड पर भी भविष्य में प्रतिदिन कितने वाहनों का परिचालन होगा, इसका भी आकलन किया जाएगा.
कैबिनेट की बैठक में मिली प्रशासनिक स्वीकृति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने कहा कि ट्रैफिक सर्वे से किसी क्षेत्र में यातायात की स्थिति का अध्ययन किया जाता है. इस अध्ययन में मुख्य रूप से वाहनों की संख्या, उनकी गति, और यात्रा के समय जैसे पहलुओं को मापा जाता है. इस अध्ययन का मूल मकसद यातायात की समस्याओं को समझना और इसका निदान करना है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले जनवरी में जिले की प्रगति यात्रा के दौरान रिंग रोड का अवलोकन किया था. उसके बाद कैबिनेट की बैठक में इसे प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. इसके निर्माण कार्य पर करीब 17 सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी.
मधौल से बखरी रोड में मिलेगी
बता दें कि यह रिंग रोड मधौल से शुरू होकर दिघरा-मुशहरी होते हुए बखरी में मिलेगी. इस रिंग रोड से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच की सीधी कनेक्टिविटी दरभंगा हाईवे से होगी. इसके बाद दरभंगा से पटना-हाजीपुर और उस तरफ से दरभंगा और समस्तीपुर जाने के लिए शहर में प्रवेश की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा यह फोरलेन रिंग रोड मधौल से दिघरा होते हुए मुशहरी तक जाएगी. इस कार्य के लिए संबंधित इलाकों में बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण भी किया जाना है. इसका आकलन जिला भू-अर्जन कार्यालय कर रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किन गांवों से गुजरेगी रिंग रोड
यह रिंग रोड मधौल, माधोपुर, रघुनाथपुर जगदीशपुर, रोहुआ, भटौलिया, रोहुआ राजाराम, मुशहरी उर्फ राधानगर, हसनचक बंगरा, चक अहमद, मादापुर रैनी, चिकनौटा उर्फ हरपुर, चकभिक्खी, विशुनपुर गिद्धा समेत अन्य गांवों से होकर गुजरेगी. दो भागों में बनने वाले इस रिंग रोड के प्रथम भाग में मधौल से दीघरा एनएच-28 तक पांच किलोमीटर और दूसरे भाग में दीघरा से मुशहरी होते हुए चतुरी पुनास और बखरी तक करीब 12 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में तेजी से हो रहा ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प, इन जिलों की बदली सूरत