24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ी थी शराब की बड़ी खेप, ट्रेन में हुई छापेमारी तो बिहार के 4 धंधेबाज धराए

बिहार के मुजफ्फरपुर में राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी तो शराब की बड़ी खेप जब्त हुई. शराब के साथ 4 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. उसके बाद भी शराब के धंधेबाज सक्रिय हैं और चोरी-छिपे शराब के खेप अलग-अलग जगहों पर पहुंचाते हैं. सड़क मार्ग पर निगरानी कड़ी होने के कारण ये तस्कर रेलमार्ग को सेफ समझते हैं और ट्रेन में छिपाकर शराब की खेप को दूसरे जगहों पर भेजते हैं. ऐसे कई खेप अबतक पकड़े भी जा चुके हैं. इन तस्करों ने अब राजधानी एक्सप्रेस से भी शराब की डिलीवरी शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर थाना की स्पेशल टीम ने राजधानी एक्सप्रेस से शराब की तस्करी कर रहे धंधेबाजों को पकड़ा है और भारी मात्रा में शराब जब्त किया है.

187 बोतल विदेशी शराब जब्त

मुजफ्फरपुर रेल थाना की विशेष टीम ले जब 20503 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी की तो शराब की तस्करी कर रहे 4 धंधेबाजों को दबोचा. ट्रेन में छापेमारी चली तो दो डिब्बों से 187 बोतल विदेशी शराब जब्त किए गए. शराब का बड़ा खेप राजधानी एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था.

ALSO READ: एक तरफ पीएम मोदी तो दूसरी तरफ राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, इस महीने ही दोनों आ रहे बिहार

ट्रेन में छापेमारी

इस छापेमारी को लेकर थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि सीनियर पुलिस अफसरों के आदेश पर यह छापेमारी की गयी. राजधानी एक्सप्रेस की बोगी B-3 और B-7 में एकसाथ छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस को ट्रॉली बैग के साथ घूम रहे दो-दो युवकों को इन बोगियों में देखा गया जिनपर शक गहराया. दोनों को पकड़ लिया गया. ट्रेन के डिब्बे में ही जांच के दौरान शराब बरामद की गयी.

पूर्वी चंपारण के चार आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी में जिन युवकों को गिरफ्तार किया वो सभी पूर्वी चंपारण जिले के हैं. इनकी पहचान प्रिंस कुमार, रोहित कुमार पांडेय, आकाश कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गयी है. सभी पर केस दर्ज किया गया.

ट्रेन को सेफ जरिया मान करते हैं शराब तस्करी

बिहार में रेलवे स्टेशनों पर पूर्व में भी कई जगहों पर जब छापेमारी की गयी तो शराब के धंधेबाज पकड़ाए गए. हाल में एक ट्रेन में चेन पुलिंग करके शराब का खेप उतारा गया था. यात्रियों से लूटपाट और मारपीट भी की गयी थी. इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ट्रेन के जरिए शराब तस्करी की बात उसने भी कबूल की.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel