वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 24वीं राष्ट्रीय जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता एक से 6 जुलाई 2025 तक हैदराबाद तेलंगाना के गचीबोली इंदौर स्टेडियम में हुई़ प्रतियोगिता में बिहार जूनियर बालक बालिका टीम में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. बिहार वुशू संघ के महासचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि ताओलू स्पर्धा में बालिका वर्ग में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में द्वितीय स्थान ताओलू स्पर्धा में मिला. ऐसा बिहार वुशू के इतिहास में पहली बार हुआ है. उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 30 बालिका बालक वुशू खिलाड़ियों में अपना प्रदर्शन किया. इनका चयन 12 से 14 मई 2025 तिरहुत कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन झपहां मुजफ्फरपुर में अयोजित 15वीं बिहार राज्य वुशु चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. सांडा स्पर्धा में भी बालकों ने तीन ब्रॉज पदक प्राप्त किये. इस शानदार सफलता का श्रेय अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह व महासचिव सुमन मिश्रा, बिहार वुशू संघ के सभी पदाधिकारियों के सफल मार्गदर्शन को जाता है, साथ ही खिलाड़ियों व उनके कोच को भी जाता है. संघ की ओर से इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. टीम के कोच टीम कोच में पश्चिम चंपारण के अलोक कुमार और पूर्वी चंपारण मंजय कुमार थे.
पदक प्राप्त खिलाड़ियों की सूची
ताओलु ग्रुप में
अर्पिता दाश (भागलपुर ), चांग छवान : स्वर्ण पदक, चीएंशू : स्वर्ण पदक, छिएंगशू : स्वर्ण पदक, तीनों इवेंट में पदक जीतकर गोल्डन गर्ल बनीजिया कुमारी (भागलपुर ), ट्रेडिशनल ताईची छवान – रजत पदकआदित्य कुमार (दरभंगा ), ताईची छवान : स्वर्ण पदक, ताईची शान : स्वर्ण पदक
कृष्णा कुमारी (मुजफ्फरपुर ), ट्रेडिशनल विंग चुन : कांस्य पदकशांशोऊ ग्रुप में
प्रांशु राज (मुजफ्फरपुर ), अंडर 80 किलो भार वर्ग : कांस्य पदक
पंकज नयन (भोजपुर), 45 किलो भार वर्ग : कांस्य पदक.राज कुमार (मोतिहारी), 70 किलो भार वर्ग : कांस्य पदक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है