23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: गोवा जैसा मजा अब बिहार के इस जिले में, ठंडक के साथ सुकून भरे पल चाहते हैं बिताना तो आ जाइये यहां…

Bihar Tourism: बिहार के लोगों को अब गोवा जैसा आनंद पाने के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसी जगह है, जहां आप ठंडक के साथ सुकूल भरे पल बिता सकते हैं. यहां प्रकृति आपका खुद स्वागत करती है.

Bihar Tourism: बिहार में टूरिज्म को लगातार सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है. कई टूरिस्ट जगहों को बिहार सरकार डेवलप कर रही है ताकि, बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों से लोग भी यहां पहुंचे और खूबसूरत नजारों का आनंद लें. बिहार में पिछले दिनों से लगातार तपती गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा था. लेकिन, इस बीच मानसून के एक्टिव होने के बाद झमाझम बारिश का दौर जारी है. वहीं, बिहार में एक ऐसी जगह है, जहां आप गोवा जैसी मजा ले सकते सकते हैं. दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले का खरौना नहर बेहद आकर्षक है. यदि आप ठंडक के साथ सुकून के पल अपने पसंदीदा लोगों के साथ बिताना चाहते हैं तो, खरौना नहर जा सकते हैं.

ऐसी जगह जहां प्रकृति खुद करती है स्वागत

कहा जाता है कि, मुजफ्फरपुर जिले के खरौना नहर में प्रकृति खुद स्वागत करती है. शहर से सटे और पताही हवाई अड्डा के ठीक सामने जिले का खरौना नहर इन दिनों गर्मी में लोगों के लिए सबसे बड़ा राहत केंद्र बन गया है. गर्मी के दिनों में खरौना नहर में नहाने का मजा किसी महंगे वॉटर पार्क से कम नहीं है. बल्कि कई गुना ज्यादा है. बता दें कि, इस नहर में सभी उम्र के लोग आनंद लेने पहुंचते हैं. यहां पानी की कलकल ध्वनि, चिड़ियों की चहचहाट और हरियाली से घिरी यह जगह ऐसी प्रतीत होती है जैसे कि, शहर से कुछ दूर प्रकृति की गोद में बसा स्वर्ग हो.

लोगों के लिए बना पिकनिक स्पॉट

यहां घूमने आने वाले लोग खूबसूरत नजारों को कैप्चर जरूर कर रहे हैं. देखा जाए तो यह जगह पिकनिक स्पॉट बन गया है. कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ यहां मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं. बता दें कि, गर्मी के दिनों में यहां अधिक भीड़ लगती हैं. लोग यहां स्विमिंग सीखने भी आते हैं. बता दें कि, इस जगह को टूरिस्ट प्लेस के जैसा डेवलप किया जा रहा है. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, यहां की साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर भी अहम कदम उठाए जायेंगे.

Also Read: Pension Yojna: बिहार में अब डबल से भी ज्यादा मिलेगी इन लोगों को पेंशन… सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel