24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express: बिहार को मिल रही एक और वंदे भारत, महज 13 घंटे में होगा इस शहर से दिल्ली का सफर

Vande Bharat Express: बिहार को जल्द मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस. सहरसा से दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है, जिससे मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा. अब मुजफ्फरपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ 13 घंटे में तय होगा.

Vande Bharat Express: बिहार के उत्तर और कोसी क्षेत्र के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. रेलवे अब सहरसा से देश की राजधानी नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटा है. इस हाईस्पीड ट्रेन के शुरू होते ही मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को न सिर्फ तेज़ यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि सफर का समय भी करीब 5 घंटे घट जाएगा.

समस्तीपुर रेल मंडल ने शुरू की तैयारियां

समस्तीपुर रेल मंडल की तकनीकी टीम ने सहरसा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए जरूरी आधारभूत ढांचे पर काम शुरू कर दिया है. बिजली व्यवस्था से लेकर प्लेटफार्म पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. रेलवे बोर्ड से अंतिम मुहर का इंतजार है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर ट्रायल और शेड्यूल की तैयारी तेज़ हो चुकी है.

मुजफ्फरपुर से दिल्ली अब 13 घंटे में तय होगा सफर

अभी तक मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक पहुंचने में कम से कम 18 से 22 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन वंदे भारत के जरिए यह दूरी सिर्फ 13 घंटे में पूरी की जा सकेगी. सीमित स्टॉपेज और तेज़ गति की वजह से यह ट्रेन उत्तर बिहार के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकती है.

अमृत भारत ट्रेन का भी मिलेगा तोहफा

इसके साथ ही रेलवे दरभंगा और सीतामढ़ी होते हुए दिल्ली तक अमृत भारत ट्रेन भी चलाने की तैयारी में है. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे. दोनों ट्रेनों का रखरखाव सहरसा में होगा, जिसके लिए विशेष यार्ड और सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

ये भी पढ़े: मक्के के खेत में चलता था खतरनाक कारोबार, ग्राहक बन बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

एक्सप्रेस नहीं, अब वंदे भारत का ज़माना

सहरसा से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बिहार की उम्मीदों को पंख देगी. मुजफ्फरपुर समेत तमाम शहरों के लोग अब राजधानी तक कम समय में और ज्यादा सुविधा के साथ पहुंच सकेंगे. रेलवे की यह योजना एक नए युग की शुरुआत है जिसमें बिहार पीछे नहीं, आगे दौड़ रहा है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel