वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : खेलो इंडिया सीनियर नेशनल महिला वूशु लीग बिहार को तीन कांस्य पदक मिले. खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वूशु वूमेंस लीग 2025 का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिनांक 20 से 23 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन के मुख्य अतिथि आइपीएस संजय पिल्लई, विशिष्ट अतिथि उपसंचालक खेल व युवा कल्याण विभाग ए, एक्का रहे. वही समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा, सचिव विजय सर्राफ, चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बाजवा रहे. इस प्रतियोगिता में बिहार की ती महिला खिलाड़ियों ने तीन कांस्य पदक प्राप्त करते हुए राज्य को गौरवान्वित किया है. इसमें अपराजिता मिश्रा (मुजफ्फरपुर) नॉन क्वान इवेंट में कांस्य पदक, ईशा मिश्रा (मुजफ्फरपुर) ने बागवा जान इवेंट में कांस्य पदक और निशा कुमारी (सिवान) ने ताइची क्वान इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया. उक्त जानकारी देते हुए बिहार वूशु संघ के महासचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि अपराजिता व ईशा ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित करने का काम किया है. ईशा व अपराजिता गुरु दिनेश मिश्रा एकेडमी में प्रशिक्षण लेती है और दोनों सगी बहन है. कुछ माह पूर्व ही जॉर्जिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपराजिता मिश्रा ने एक स्वर्ण और एक ब्रांज मेडल जीता था. वहीं ईशा मिश्रा नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोर्टस से डिग्री ली और एनआइएस कोच भी है. इन दोनों बहन ने अपने पिता और गुरु स्वर्गीय दिनेश मिश्रा का मान बढ़ाया है. गुरु दिनेश मिश्रा बिहार वूशु एसोसिएशन के फाउंडर है और बिहार में वूशु को आगे उन्होंने ही बढ़ाया है. अब उनकी बेटी ईशा मिश्रा यहां प्रशिक्षण दे रही है. इसमें उनकी मां सुमन मिश्रा का पूरा सपोर्ट रहा जो संघ की महासचिव है. इनके उपलब्धि पर बिहार इस संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह, मुकुटमनी, डॉ बी प्रियम, बिहार वूशु संघ सभी सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दिए. वहीं सुमन मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत संघ के द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है