प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ में विश्वकर्मा ट्रेडर्स के पास स्थित निमार्णाधीन नाला खुला छोड़ दिया गया है, जिसमें सोमवार को एक युवक बाइक के साथ गिर गया. उसकी बाइक पर दूध भरी दो टंकी भी थी, वह भी नाले में गिर गयी. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को निकाला गया. वहीं काफी जद्दोजहद के बाद बाइक को नाला से निकाला जा सका. घायल युवक की पहचान नरौली निवासी सुरेश राय के रूप में हुई है. वह शहर में दूध बेचने का काम करता है. लोगों ने बताया कि एसटीपी के निर्माणाधीन व खुले नाले में गिरकर लोग चोटिल हो रहे है़ं शिकायत के बाद भी नाला निर्माण में लगे बुडको के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है