प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के औराई विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत खंगुराडीह में मोदलता मंडल भाजपा कार्यालय का उद्घाटन औराई विधायक रामसूरत कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोदलता मंडल अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने की. मौके पर विधायक ने कहा कि संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाली चुनाव से संबंधित जनता को सहयोग करने के लिए खोला गया है. कार्यालय न केवल संगठनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि जनता और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद, सहयोग और समाधान का एक जीवंत प्रतीक भी होगा. उन्होंने कहा कि समाज में मौका परस्त लोगों की कमी नहीं है. वैसे लोग औराई के विकास के लिए बाधक है. सरकार की मंसा है कि औराई का समुचित विकास हो. आज विधानसभा में विकास हो रहा है ,तो कुछ लोग जनता को गुमराह करने में जुट गये हैं. कार्यक्रम को जिला भाजपा महामंत्री मनोज तिवारी, रविशंकर कुमार, मुकेश कुमार, पूर्व महामंत्री अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक झा, फेकू राम, इंदिरा सिंह, चित्र लेखा देवी, रतिकांत चौधरी, बिकाऊ राय, सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, अशोक साह, शोभेंद्र सिंह, नंदकिशोर पासवान, अरविंद कुमार, कमलेश सहनी, आशीष कुमार राम, रोशन शर्मा, हरिओम कुमार, परितोष कुमार, शिशिर झा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है