24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन 2025 के लिए भाजपा ने उतारी नयी टीम, मोर्चों को मिली कमान

BJP has fielded a new team for Mission 2025

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया के निर्देशानुसार पार्टी के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों और महामंत्रियों के नामों की घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही पार्टी संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. सोमवार को घोषित नामों में महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में डॉ. मोनालिसा राय को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अनुसूचित जाति मोर्चा का नेतृत्व ओमकार पासवान करेंगे, जबकि पिछड़ा मोर्चा की कमान कुंदन कुमार गुप्ता को दी गई है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर दिवाकर शर्मा को नियुक्त किया गया है, वहीं किसान मोर्चा की जिम्मेदारी पंकज सिंह को मिली है. अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में शाहीद अफरीदी का नाम घोषित किया गया है.इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बधाई देने वालों में प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, रामसूरत राय, उपाध्यक्ष अशोक झा, फेकु राम, अरविंद सिंह अधिवक्ता, अंजना कुशवाहा, सुरेश कुमार, इंद्रा सिंह, राशि खत्री, रितुराज, महामंत्री मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, मंत्री लाल बाबू सहनी, कृष्णा महतो, चित्रलेखा देवी, पूनम वर्मा, रितु आनंद, नंदकिशोर पासवान, बिकाऊ यादव, पारितोष सिंह, कोषाध्यक्ष संजय चूड़ीवाल, सह कोषाध्यक्ष डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, कार्यालय मंत्री दिलीप कुमार, रंजन ओझा, सुजीत चौधरी, इरशाद हसन गुड्डु, प्रीतम ठाकुर, दीपक शर्मा, रोहन कुमार, मनीष चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel