औराई. औराई बाजार स्थित एक विवाह भवन में रविवार को भाजपा का विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता संवाद किया गया़ आयोजन जिलाध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन रविंद्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विधायक रामसूरत कुमार ने किया. संवाद में प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर ही विश्व के शिखर पर है़ योग्य कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाता है. विधायक रामसूरत कुमार ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है़ं पार्टी के कार्यक्रमों, नीति व सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया़ संवाद में जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी रविन्द्र प्रसाद सिंह, जिला मंत्री सह विधानसभा प्रभारी लाल बाबू सहनी, विधानसभा संयोजक अशोक साह, सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार शर्मा, नंदकिशोर यादव, गौरी शंकर सिंह, आशीष राम, कमलेश सहनी, शोभेंद्र सिंह, रतिकांत चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है