वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में भी ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच आसानी से होगी, क्योंकि इसके लिए सदर अस्पताल के जनरल ओपीडी के सामने एक अलग केंद्र खोला गया है. इस केंद्र के खुल जाने से मरीजों को काफी राहत होगी. अब शुगर और ब्लड प्रेशर जांच कराने के लिए मरीजों को प्राइवेट जांच केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और न उसके पैसे बर्बाद होंगे. वह आसानी से सदर अस्पताल में पर्ची कटा कर शुगर और बीपी की जांच करा सकेंगे. अलग से जांच केंद्र खोले जाने के बाद से यहां पर जीएनएम की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा जांच भी शुरू कर दी गयी है. पहले जांच करने के लिए मरीजों को एनसीडी विभाग में जाना पड़ता था. इसलिए जांच करने में समय लगता था. लेकिन अब मरीजों की सुविधा के लिए अलग केंद्र खुल जाने से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, अब नया केंद्र खुल जाने की वजह से डॉक्टर जब मरीज की लंबाई, वजन, टेंपरेचर, बीपी, ब्लड शुगर और पल्स की जांच लिखेंगे तो यह जांच नए केंद्र में ही हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है