कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने कहा-हत्या हुई
वजह साफ नहीं, मिठनपुरा थाना क्षेत्र का मामलामुजफ्फरपुर.
रेलवे लाइन के पास रविवार देर शाम नगर निगम के सफाई कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ. पहचान ढोली सकरा के पवन मलिक के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि पवन को उसका दोस्त राहुल शनिवार देर शाम घर से बुलाकर ले गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. खोजबीन चल ही रही थी कि देर शाम सूचना मिली कि उसका शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ है. मिठनपुरा थाना की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि राहुल ऑटो लेकर उसे शनिवार की देर शाम घर बुलाने आया था. उसी ने पवन की हत्या की है. थानेदार जन्मेजय राय ने बताया रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है