24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Body Warrant: वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के 11 हजार से अधिक डिफाल्टरों पर बॉडी वारंट जारी, गिरफ्तारी की तैयारी

Body Warrant: तिरहुत प्रमंडल, जिसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जैसे जिले शामिल हैं. यहां सरकारी राजस्व की वसूली को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. निलामवाद के मामलों में 11 हजार से अधिक डिफाल्टरों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किए गए हैं. इसका सीधा मतलब है कि इन बकायेदारों को गिरफ्तार कर उनसे बकाया राशि वसूल की जाएगी.

Body Warrant: तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले में एक लाख 61 हजार से अधिक वाद लंबित है. इसमें सबसे अधिक पांच सौ करोड़ रुपये की वसूली मुजफ्फरपुर में लंबित है. जबकि शिवहर में सबसे कम 62 करोड़ 88 लाख वसूली किया जाना है. वसूली के मामले में वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर की प्रगति बहुत कम है. जबकि अब तक जो वसूली हुई है उसमें 11 करोड़ रुपये से अधिक वसूली करने के साथ मुजफ्फरपुर अव्वल है.

क्या है निलामवाद का मामला?

निलामवाद उन मामलों में है, जिसमें किसी व्यक्ति या संस्था पर सरकारी विभाग, बैंक, या अन्य वित्तीय संस्थाओं का बकाया होता है, और बार-बार नोटिस के बावजूद वे राशि का भुगतान नहीं करते. ऐसी स्थिति में, सरकार या संबंधित संस्था बकाया वसूलने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेती है, जिसमें संबंधित व्यक्ति की चल-अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती या गिरफ्तारी शामिल हो सकती है. “बॉडी वारंट” का अर्थ है कि बकायादार को व्यक्तिगत रूप से गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस तरह के बकायेदार हैं निशाने पर?

यह कार्रवाई मुख्य रूप से उन लोगों पर केंद्रित है जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋणों, या अन्य मदों में सरकार का पैसा नहीं चुकाया है. इसमें कृषि ऋण, सरकारी योजनाओं के तहत लिए गए कर्ज, राजस्व बकाया, या अन्य किसी भी प्रकार का सरकारी उधार शामिल हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश

जिलावार लंबित वाद और वसूली की स्थिति

जिला – निर्धारित लक्ष्य – वसूली करोड़ – लंबित वादों की संख्या

  • मुजफ्फरपुर : 500.85 : 11.64 : 37223
  • सीतामढ़ी : 312.93 : 1.18 : 11580
  • वैशाली : 329.04 : 1.49 : 21704
  • पूर्वी चंपारण : 751.99 : 8.7491 : 58607
  • पश्चिम चंपारण : 435.53 : 5.3250 : 29934
  • शिवहर : 62.88 : 0.48 : 2326
Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel