मुजफ्फरपुर. प्रदेश जनता दल यू द्वारा आहूत बूथ जीतो चुनाव जीतो पंचायतबार बूथस्तरीय कार्यकारिणी सदस्य के साथ बैठक हुई. इसमें जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने मीनापुर विस के पैगम्पुर, चतुर्शी पंचायत तथा जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह कांटी प्रखंड के मुकुंदपुर और रूपवारा पंचायत में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी पार्टी साथी को संबोधित करते हुए बूथ को मजबूत करने की अपील की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार को जनता अबकी बार चुकने वाली नहीं, क्योंकि ऐसे स्वर्णिम मौका बिहार के इतिहास में डबल इंजन की सरकार का तोहफा पहली बार मिला है. मौके पर सौरभ कुमार साहेब, फौजी विमल, मनोज कुमार कुशवाहा, प्रमोद पटेल, अभिषेक कुमार,एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है