23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BRABU: पीजी बाॅटनी विभाग में मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पान प्रोडक्शन की होगी पढ़ाई, नए वोकेशनल कोर्स पर मीटिंग में फैसला

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मशरूम कल्टीवेशन कोर्स समेत नए वोकेशनल कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. सीएन कॉलेज में डेयरी फार्मिंग और आरबीबीएम कॉलेज में ब्यूटीशियन केयर, मधुबनी पेंटिंग जैसे सर्टिफिकेट कोर्स प्रस्तावित हैं. एलएनटी कॉलेज में सेल्फ फाइनेंस मोड के तहत नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे. पढ़ें पूरी खबर…

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी बाॅटनी विभाग में मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पान प्रोडक्शन कोर्स की पढ़ाई होगी. इस कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव पीजी बाॅटनी विभाग की ओर से विश्वविद्यालय को भेजा गया है. विश्वविद्यालय में नये वोकेशनल कोर्स के संचालन समेत अन्य प्रस्तावों पर विचार के लिए विश्वविद्यालय में आइएमसी (इंप्लीमेंटेशन एंड मानिटरिंग कमिटी) की बैठक होनी है. इसी बैठक में विभिन्न कालेजों और पीजी विभागों से भेजे गए नये कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव है. बताया जा रहा है कि आइएमसी की बैठक विश्वविद्यालय में इसी सप्ताह होगी. 

दूसरी ओर सीएन काॅलेज साहेबगंज से डेयरी फार्म कोर्स संचालन का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं आरबीबीएम काॅलेज में पांच नये सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें ब्यूटीशियन केयर, मधुबनी पेंटिंग, क्लीनिकल साइकालोजी एंड काउंसिलिंग, मशरूम कल्चर और सर्टिफिकेट कोर्स इन गीता समेत अन्य कोर्स शामिल हैं. दूसरी ओर पिछले वर्ष भी काॅलेज की ओर से करीब 11 वैल्यु एडेड कोर्स के संचालन की प्रस्ताव भेजा गया था. 

मशरूम को उगाने की नये तकनीक से मिलेगी ट्रेनिंग

पीजी बॉटनी विभाग में मशरूम को उगाने की उन्नत तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी. विभाग में उगाए जाने वाले मशरूम को बाजार में बेचा जाएगा. इससे विभाग अपना आंतरिक स्त्रोत को बेहतर कर सकेगा. पीजी बाटनी विभाग में इसी विधि का इस्तेमाल कर मशरूम का स्पान या बीज तैयार किया जाएग. विशेषज्ञों की माने तो मशरूम की खेती में उपयोग होने वाले बीज को स्पान कहते हैं. यह एक प्रकार का वानस्पतिक बीज है जिसे सावधानी से वैज्ञानिक विधियों से प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है. बेहतर गुणवत्ता का उत्पादन होने पर इसका सप्लाई भी किया जा सकेगा. 

एलएनटी कालेज में सेल्फ फाइनेंस मोड के कोर्स शुरू होंगे

एलएनटी कालेज में सेल्फ फाइनेंस मोड के कोर्स के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स शुरू करने किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. सेल्फ फाइनेंस मोड में समाजशास्त्र, भूगोल और संगीत की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं बीबीए और बीएमसी कोर्स शुरू किए जाने का भी प्रस्ताव है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: वेलेंटाइन डे पर आइफोन से लेकर डायमंड रिंग तक की डिमांड, प्री-बुकिंग चालू

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel