23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब नहीं होगा रिजल्ट में देरी, BRABU ने तैयार किया नया प्लान

BRABU बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी करने के लिए नई रणनीति बनाई है. मूल्यांकन कार्य में रिटायर्ड प्रोफेसरों की तैनाती की जाएगी, जिससे रिजल्ट में देरी की समस्या दूर होगी. परीक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है, ताकि छात्रों को जल्द रिजल्ट मिले.

BRABU बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी करने के लिए रिटायर्ड प्रोफेसरों की मदद लेने का फैसला किया है. परीक्षा विभाग इस पहल की तैयारी में जुटा है और विषयवार रिटायर्ड शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. परीक्षा बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद, आगामी मूल्यांकन कार्य में इन प्रोफेसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

परीक्षा और मूल्यांकन को संतुलित करने की योजना

कुलसचिव प्रो. संजय कुमार के अनुसार, वर्तमान शिक्षकों पर परीक्षा संचालन और मूल्यांकन दोनों की जिम्मेदारी है, जिससे कक्षाओं पर असर पड़ सकता है. इसे देखते हुए, विश्वविद्यालय ने रिटायर्ड प्रोफेसरों को मूल्यांकन कार्य में शामिल करने की रणनीति बनाई है.

सेमेस्टर सिस्टम में परीक्षा और रिजल्ट जारी करना चुनौती

स्नातक और पीजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से हर छह महीने में परीक्षा आयोजित करनी होती है. इस वर्ष स्नातक के चार वर्षीय कोर्स के तीसरे सत्र का नामांकन होने के कारण परीक्षा भार बढ़ने वाला है. स्नातक की तीन बड़ी परीक्षाओं के साथ पीजी के नए कोर्स की भी परीक्षाएँ करानी होंगी, लेकिन विश्वविद्यालय के पास अभी भी पुराने संसाधन ही उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी

परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी

स्नातक सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने विलंब शुल्क के साथ दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है. 29 मार्च तक परीक्षा फार्म की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. हालाँकि, रमजान के अवकाश के बावजूद छात्र हित में परीक्षा फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 28 मार्च तक फॉर्म स्वीकार कर 29 मार्च को परीक्षार्थियों की सूची अपलोड करना सुनिश्चित करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel