24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मपुरा में मंदिर से घंटा, पीतल के बर्तन व जनरेटर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Brass utensils and generator stolen

संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरनछपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर से बीती रात चोरों ने घंटा, पीतल के बर्तन, एक जनरेटर समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. मामले को लेकर मंदिर के अध्यक्ष रंजन कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस उसके आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है. थाने को दिए आवेदन में रंजन कुमार ने बताया है कि मंदिर प्रांगण में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर का पूजा संबंधित सामानों का चोरी कर ली गयी है. मंदिर से 17 और 21 किलोग्राम का दो बड़ा-बड़ा पीतल का घंटा, पीतल का घघरा, बाल्टी, दो पीस आरती का थाली, पांच पीस लोटा, एक हाथ का घंटी, दो किलोग्राम का पीतल का छतरी, स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर तीन पीतल का परात और एक जेनेरेटर समेत कई अन्य सामान गायब है. अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में यह चौथी बार चोरी की घटना हुई है. इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है. इसको लेकर थाने में शिकायत भी की गई थी. इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया था. चोरों की पहचान के लिए मंदिर के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel