वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में पैक्स को और सुदृढ़ करने को लेकर सहकारिता मंत्री ने पदाधिकारी, पैक्स व बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा की. मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेश श्रुति चंद्र बोस ने बताया कि बैंक के जमावृद्धि व्यवसाय में प्रगति का प्रयास जारी है. इस पर मंत्री ने जमावृद्धि व्यवसाय को बढ़ाने के साथ ऋण देने में गति लाने के निर्देश दिये. उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुजफ्फरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक शशि भूषण पाण्डेय को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.डीडीएस एजेंट राजेश सम्मानित
छोटे व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं व मजदूरों से प्रतिदिन बचत की राशि जमा कराने के लिए संचालित दैनिक जमा योजना को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया गया, इसमें बेहतर प्रदर्शन पर डीडीएस एजेंट राजेश कुमार को सम्मानित किया गया. बैठक के दौरान मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की शाखाओं द्वारा तैयार केसीसी ऋण का वितरण किया गया. मंत्री ने जेएलजी व एसएचजी को भी बैंक स्तर से ऋण देने की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी शाखाओं व बैंक परिसर में कम से कम एक वृक्ष अपनी माताजी के नाम पर लगाने का सुझाव दिये. बैठक में दि मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय भी रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है