23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झमाझम पहली बारिश ने खोली नाला उड़ाही की पोल, शहर से पंचायत तक चला ”बुलडोजर”

'Bulldozer' ran from the city to the Panchayat

::: मानूसन पूर्व तैयारी के दौरान निगम ने सभी छोटे-बड़े नाला, कल्वर्ट व आउटलेट की सफाई होने का किया था दावा, बारिश के बाद हो रही परेशानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मानसून ने आखिरकार मुजफ्फरपुर में भी अच्छे तरीके से दस्तक दे दी है और अपनी पहली ही झमाझम बारिश से मुजफ्फरपुर नगर निगम के मानसून-पूर्व दावों की पोल खोलकर रख दी है. निगम ने बड़े-बड़े दावे किये थे कि सभी छोटे-बड़े नाले साफ कर दिये गये हैं, लेकिन मंगलवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया है. हालांकि, इस बार मुख्य सड़कों पर पानी नहीं लगा है, लेकिन गली-मोहल्लों की स्थिति बेहद खराब है. ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा रोड से सटे राहुल नगर आदि मोहल्ले से लेकर इमलीचट्टी, बीबीगंज, बावन बीघा, बेला, धीरनपट्टी, दास कॉलोनी मिठनपुरा और सादपुरा जैसे इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कच्ची सड़क कीचड़ में सन गयी है. वहीं, जर्जर रोड पर पानी जमा होने के साथ घटना-दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने-आने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. हालात इतने बिगड़ गये कि नगर निगम की टीम को जेसीबी (बुलडोजर) लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा. बुधवार को पूरे दिन शहर और आसपास के पंचायत इलाकों में बुलडोजर की मदद से जाम नालों और आउटलेट के पक्के निर्माण व स्लैब को तोड़कर पानी निकासी का काम शुरू किया गया. यह कार्रवाई उन दावों की हकीकत बयां करती है, जिनके तहत कहा गया था कि नालों की पूरी तरह से उड़ाही हो चुकी है. अब देखना यह है कि यह तात्कालिक कार्रवाई कितनी राहत देती है और भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाये जाते हैं.

स्मार्ट सिटी का भी नाला जाम, तोड़ने से रोका

इधर, हाल में स्मार्ट सिटी से शहर के कई प्रमुख नालों का निर्माण हुआ है. इसमें स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी से हरिसभा चौक, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक से बैरिया के अलावा तिलक मैदान रोड, सरैयागंज टावर होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक का एरिया शामिल है. सिकंदरपुर इलाके में भी काफी दूर तक नाला निर्माण के साथ सीवरेज का निर्माण किया गया है. जाम होने के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है. निगम बुलडोजर लगा तोड़फोड़ शुरू किया. अब स्मार्ट सिटी की तरफ से नगर निगम को पत्र लिखकर कहा गया है कि बिना उन्हें सूचित किये कहीं तोड़फोड़ नहीं किया जाए. इससे उन्हें परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel