23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमआइटी में भारतीय मानक ब्यूरो के स्टूडेंट चैप्टर की शुरुआत

एमआइटी में भारतीय मानक ब्यूरो के स्टूडेंट चैप्टर की शुरुआत

दीपक-11

मुजफ्फरपुर.

एमआइटी में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें नवनामांकित छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि एमआइटी व ब्यूरो के बीच एमओयू हस्ताक्षरित है. इसके तहत संस्थान में कई तकनीकी कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन होगा. एमआइटी में ब्यूरो के स्टूडेंट्स चैप्टर की शुरुआत भी की गयी. इसके माध्यम से छात्रों को तकनीकी जागरूकता बढ़ाने, मानकों की समझ विकसित करने व विभिन्न तकनीकी अवसरों में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

अवसरों के बारे में दी जानकारी

छात्रों को ब्यूरो से जुड़ी गतिविधियां जैसे स्टैंडर्ड्स क्लब, तकनीकी प्रतियोगिताएं व अन्य अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता ब्यूरो के साइंटिस्ट व निदेशक चन्द्रकेश सिंह थे. उन्होंने छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली व स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया. इस कार्यक्रम के समन्वयक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ आरपी गुप्ता, सिविल विभाग के प्रो आशीष कुमार व इलेक्ट्रिकल विभाग की प्रो चेतना सागर रहे. कार्यक्रम ने छात्रों में तकनीकी जागरूकता व मानकीकरण की महत्ता को समझने की दिशा में अहम कदम रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel