दीपक-11
मुजफ्फरपुर.
एमआइटी में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें नवनामांकित छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि एमआइटी व ब्यूरो के बीच एमओयू हस्ताक्षरित है. इसके तहत संस्थान में कई तकनीकी कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन होगा. एमआइटी में ब्यूरो के स्टूडेंट्स चैप्टर की शुरुआत भी की गयी. इसके माध्यम से छात्रों को तकनीकी जागरूकता बढ़ाने, मानकों की समझ विकसित करने व विभिन्न तकनीकी अवसरों में भाग लेने का अवसर मिलेगा.अवसरों के बारे में दी जानकारी
छात्रों को ब्यूरो से जुड़ी गतिविधियां जैसे स्टैंडर्ड्स क्लब, तकनीकी प्रतियोगिताएं व अन्य अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता ब्यूरो के साइंटिस्ट व निदेशक चन्द्रकेश सिंह थे. उन्होंने छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली व स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया. इस कार्यक्रम के समन्वयक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ आरपी गुप्ता, सिविल विभाग के प्रो आशीष कुमार व इलेक्ट्रिकल विभाग की प्रो चेतना सागर रहे. कार्यक्रम ने छात्रों में तकनीकी जागरूकता व मानकीकरण की महत्ता को समझने की दिशा में अहम कदम रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है