24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : दवा दुकान में लूट के खिलाफ व्यवसायियों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

Muzaffarpur : दवा दुकान में लूट के खिलाफ व्यवसायियों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार की दवा दुकान विवेक मेडिसिन सेंटर से शनिवार की रात चार हथियारबंद लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये और तीन राउंड फायरिंग करते हुए दो बाइक से फरार हो गये़ उस समय घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े थाना प्रभारी के सामने से लुटेरे भाग गये. पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित व्यवसायी संघ सरैया के सदस्यों ने रविवार को राम टॉकीज परिसर में बैठक की. इसके बाद व्यवसायियों ने सचिव नन्हक साह एवं अध्यक्ष शशिकांत साह के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकला, जो बाजार होते हुए थाना परिसर पहुंचे़ इस दौरान व्यवसायियों को सुरक्षा देने सहित अन्य नारे लगाये गये. उसके बाद थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर बात की. प्रतिनिधिमंडल ने तीन माह पूर्व हुई पिकअप चालक राजकुमार राय की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, महालक्ष्मी किराना भंडार के लुटेरों की गिरफ्तारी तथा दवा व्यवसायी विजय शाही की दुकान से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर, पीड़ित दवा व्यवसायी विजय कुमार शाही ने बताया कि सरैया थानाप्रभारी के सामने से बाइक सवार अपराधी डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये और पुलिस देखती रह गयी़ ———– पीड़ित दवा दुकान संचालक के बयान पर प्राथमिकी दवा दुकान संचालक विजय शाही के पुत्र विवेक किशन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें पीड़ित विवेक किशन ने बताया कि शनिवार की रात लगभग नौ बजे अपनी दुकान पर था. तभी एक स्पलेंडर तथा एक होंडा शाइन बाइक दुकान के सामने आकर रुकी, जिससे उतरकर तीन अपराधी काउंटर पर पहुंचे और पिस्टल दिखाकर गोली मार देने की धमकी देते हुए काउंटर से दो दिन की बिक्री के डेढ़ लाख रुपये लेकर सरैया बाया नदी पुल की तरफ फरार हो गये. सभी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच थी. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel