मुशहरी. मुशहरी प्रखंड के ग्राम पंचायत डुमरी में ””कैच द रेन”” अभियान के तहत तालाबों में वर्षा के जल को संचित किया जा रहा है. यह अभियान ””जल जीवन हरियाली”” योजना के अंतर्गत संचालित हो रहा है. जिसका उद्देश्य वर्ष 2047 तक जल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है. इस अभियान को जनभागीदारी और जनसहभागिता पर आधारित रणनीति के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं. 95 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल हैं. डुमरी पंचायत में 10 करोड़ लीटर वर्षा जल के भंडारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अजय सहाय ने बताया कि प्रतिदिन 200 मजदूर कार्य कर रहे हैं. एक करोड़ 80 लाख की लागत से दो योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है