जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी और कैंसर से जूझ रहे श्याम बिहारी सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. जिलाधिकारी के अंगरक्षकों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेट्रोल जब्त कर लिया और उन्हें कार्यालय के अंदर ले गये. जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी ने श्याम बिहारी सिंह की समस्याएं सुनी. सिंह ने कुछ लोगों पर अपनी जमीन हड़पने और मुशहरी सीओ द्वारा उनकी समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया. जिलाधिकारी ने मुशहरी सीओ को उनकी समस्या के समाधान का निर्देश दिया है. इस बीच मुशहरी सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने रोहुआ जाकर मामले की जांच की है और देर शाम तक रिपोर्ट तैयार की जा रही थी. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और श्याम बिहारी सिंह को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पूर्व में भी कांटी के बिंदा लाल गुप्ता जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आत्मदाह कर चुके हैं, जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है