24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा : तार्किक प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी, सामान्य ज्ञान व हिंदी ने दी राहत

सिपाही भर्ती परीक्षा : तार्किक प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी, सामान्य ज्ञान व हिंदी ने दी राहत

मुजफ्फरपुर केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से रविवार को जिले के 20 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी थी. परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित हुई. इसके लिए सुबह 9.30 बजे ही रिपोर्टिंग का समय दिया गया था. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि तार्किक प्रश्नों ने उलझाया. एलएस कॉलेज केंद्र से निकले दीपक कुमार ने बताया कि वे आरा से पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि तार्किक प्रश्नों में अधिक समय लग गया. घुमावदार प्रश्न पूछे गये थे. मोतिहारी से आये राम प्रवेश ने बताया कि तार्किक प्रश्नों और गणित के भी प्रश्न कठिन थे. हालांकि सामान्य ज्ञान और हिंदी के प्रश्नों ने राहत दी. परीक्षा में करीब 12 हजार अभ्यर्थी आवंटित थे. कई स्तर पर जांच बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश करने दिया गया.

परीक्षा छूटी तो केंद्रों के बाहर लगा भीषण जाम :

सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों के बाहर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. ई.रिक्शा और ऑटो पहले से ही केंद्रों के बाहर खड़े थे. परीक्षार्थियों का हुजूम निकला तो अन्य गाड़ियां दोनों ओर थम गयी. हरिसभा चौक से मिठनपुरा पानी टंकी चौक और मोतीझील की ओर गाड़ियों की कतारें लगी थी.

ई.रिक्शा चालकों और स्ट्रीट फूड संचालकों की रही चांदी :

सिपाही भर्ती परीक्षा में अधिकतर परीक्षार्थी दूसरे जिलों से पहुंचे थे. ऐसे में बस स्टैंड से लेकर स्टेशन तक से केंद्रों पर पहुंचने के लिए ई.रिक्शा संचालकों ने खूब कमाई की. वहीं परीक्षा से पहले और परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्रों के बाहर स्ट्रीट फूड की दुकानों पर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. फास्ट फूड की दुकानों पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ लगी थी. दुकानदारों ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक सामग्री की बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel