प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित मारकन चौक के निकट रविवार को बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी़ इस घटना में फॉर्च्यूनर में सवार आठ कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों के सहयोग से कार में सवार घायल कांवरियों को बाहर निकाला गया. उसके बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. सभी घायल कांवरिया गोपालगंज जिले के रहनेवाले हैं. घायलों में गोपालगंज जिले के पचदेवरी निवासी अमित राउत, शुभम कुमार, तेतरिया निवासी संदीप कुमार, सुजीत राउत, मिथुन कुमार, पचदेवरी निवासी रुणा देवी शामिल हैं. बताया गया कि उक्त फॉर्च्यूनर कार से आठ कांवरिया देवघर जा रहे थे. इसी दौरान मारकन चौक के निकट कार के आगे ओवरटेक के दौरान बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने में फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है