प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर विशुनपुर बघनगरी गांव में अनियंत्रित कार ने दरवाजे पर खड़े सहदेव राय (80) को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद कार एनएच किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिसमें सवार पांच कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच पर रख कर जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वृद्ध सड़क किनारे स्थित अपने दरवाजे पर मुंह धो रहे थे. इसी दौरान देवघर से मोतिहारी जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया, जिसके बाद चालक सहित चार कांवरिया भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फुट गड्ढे में पलट गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल कांवरियाें में मोतिहारी जिले के शंकर सरैया निवासी राजीव सिंह, अप्पू कुमार, रामकिशोर सिंह और सतीश कुमार शामिल है. रेफरल अस्पताल से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है