27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिफ्ट देकर कैश-ज्वेलरी छीनी, लूटे पैसों से भरवाया पेट्रोल

लिफ्ट देकर कैश-ज्वेलरी छीनी, लुटे पैसों से भरवाया पेट्रोल

दीपक-18

रेलयात्री को कार में दी थी लिफ्ट, आगे ले जाकर की वारदात

झपहां ओवरब्रिज के पास बेहोश कर सड़क के किनारे फेंका

कटरा के जजुआर थाना के विशुनपुर गांव के रहनेवाले हैं अजय

छीने गये एटीएम व मोबाइल से निकाल लिये एक लाख रुपये

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजंक्शन के बाहर रेलयात्री को लिफ्ट देकर कार सवार अपराधियों ने उसे लूट लिया. अपराधियों ने कैश व ज्वेलरी के साथ ही उसका मोबाइल भी लूट लिया. कटरा के जजुआर थाना के विशुनपुर गांव के रहनेवाले अजय कुमार झा के एटीएम व मोबाइल से एक लाख रुपये निकाल लिये.

अजय को कार में नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और झपहां ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे फेंककर भाग गये. वारदात 22 जुलाई की सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच हुई. वह डिब्रूगढ़ से अवध असम एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. अजय नाती के जनेऊ संस्कार के लिए आये थे. वे कटरा जाने के लिए स्टेशन के बाहर सवारी ढूंढ़ रहे थे. तभी कार चालक ने उन्हें कटरा जाने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया. थोड़ी दूर गये ही थे कि तीन और लोग कार में सवार हो गये.

बेटे से बात, कहा-मैं लुट गया

मेडिकल ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही अपराधियों ने अजय को हथियार दिखाकर मारपीट की. सारा सामान, नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड और ज्वेलरी लूट ली.नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया और गाड़ी से उतारकर भाग गये. होश आने पर अजय ने एक राहगीर के मोबाइल से अपने बेटे को सूचना दी. बाद में उन्होंने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है.

शातिरों ने बाइक की टंकी फुल करायी

अपराधियों ने लूटे मोबाइल से यूपीआइ आइडी का इस्तेमाल कर 50 हजार कैश निकाला. इसके अलावा, एक एटीएम से मोतिहारी में 21 हजार और दूसरे से अहियापुर में 27 हजार रुपये निकाल लिये. इतना ही नहीं, अहियापुर के एक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक की टंकी भी फुल करायी.

मिली है शिकायत, कर रहे जांच

पीड़ित ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी थी. 22 जुलाई से 30 जुलाई तक उन्होंने गांव में ही उपचार कराया. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel